UPSSSC VDO VPO Syllabus Hindi | यूपी वीडीओ/वीपीओ सिलेबस परीक्षा पैटर्न

Good News!! UPSSSC VDO VPO Syllabus

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) राज्य में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) के पद के लिए भर्ती करने जा रहा है। UPSSSC द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी हो गयी है।

#Note: Important Full Form

(i) ग्राम पंचायत अधिकारी (Village Panchayat Officer) (VPO)

(ii) ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer) (VDO)

UPSSSC VDO VPO Syllabus in Hindi पीडीएफ डाउनलोड लिंक इस लेख में नीचे दिया गया है।

लाखों उम्मीदवार इस भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे होंगे, और यदि आप उनमें से एक हैं तो UPSSSC VDO VPO Bharti परीक्षा के लिए नीचे दिए गए UPSSSC VDO VPO Syllabus और Exam Pattern की मदद से अपनी तैयारी शुरू करें।

upsssc vpo exam syllabus in hindi

प्रिय उम्मीदवारों इस लेख में हमने यूपी वीडीओ/वीपीओ परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के साथ प्रदान किया है।

यदि आप भी आगामी यूपी वीडीओ/वीपीओ परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक हैं, और अभी तक आपको उत्तर प्रदेश वीडीओ/वीपीओ सिलेबस (UPSSSC VDO VPO Syllabus PDF in Hindi) और यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) भर्ती पैटर्न यूपी वीडीओ/वीपीओ पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी नहीं है, तो हमारा सुझाव है कि आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

UPSSSC VDO Previous Year Paper देखने के लिए नीचे क्लिक करे।

 

अभ्यर्थियों, किसी भी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हमारा पहला कदम होना चाहिए की हम परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से समझे, परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से जाने, और फिर एक संगठित अध्ययन योजना के साथ उसका पालन करना है।

इसीलिए यहां हमने आपके आसान संदर्भ के लिए इस पृष्ठ पर यूपी वीडीओ/वीपीओ भर्ती परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के साथ साझा किया है।

आप यहां से UP VDO VPO Syllabus PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं और UPSSSC VDO VPO लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी तैयारी की रणनीति को और मजबूत कर सकते हैं।

UPSSSC VDO VPO Exam Overview

यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाती है।

यदि आप आगामी यूपी वीडीओ/वीपीओ भर्ती परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

upsssc vpo exam syllabus

UPSSSC VDO VPO Bharti का पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण लिखित परीक्षा है जिसके लिए हमने इस लेख में हर विवरण पर चर्चा की है। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

यह लेख उम्मीदवारों को UPSSSC VDO VPO Syllabus and Exam Pattern के बारे में गाइड करेगा। नीचे दी गई तालिका में यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में महत्वपूर्ण विवरण हैं।

भर्ती निकाय उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
परीक्षा का नाम ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) परीक्षा
लेख केटेगरी पाठ्यक्रम
परीक्षा स्तर राज्य स्तरीय
परीक्षा का मोड ऑफलाइन
परीक्षा की भाषा हिन्दी एंड इंग्लिश
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा → दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in

UPSSSC VDO VPO Selection Process

दोस्तों, जो नहीं जानते हैं, हम उनकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से निम्नलिखित चरणों में पूरी होती है।

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam )
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( Document Verification )

#Note: UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

UP VDO VPO Syllabus & Exam Pattern

प्रिय उम्मीदवारों आप अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए एक सही रणनीति बनाने के लिए इस पृष्ठ पर UPSSSC VDO VPO Syllabus और परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।

यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न आपको परीक्षा की अंकन योजना और परीक्षा में प्रश्न किस विषय किस टॉपिक से पूंछे जाएंगे यह समझने में मदद करेगा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) इस लिखित परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागो के लिए योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का ही चयन करेगा।

इसलिए आपको UPSSSC VDO VPO की लिखित परीक्षा में अधिक से अधिक सही प्रश्नों को हल करने के लिए अपने विषय ज्ञान और कौशल में सुधार करना होगा।

दोस्तों, आप जानते हैं कि आजकल प्रतियोगी परीक्षाएँ कठिन होती जा रही हैं, इसलिए इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को एक ठोस अध्ययन योजना के साथ तैयारी शुरू करनी चाहिए।

एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है की अभ्यर्थियों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न और संबंधित परीक्षा के पाठ्यक्रम की गहन समझ होनी चाहिए।

इसीलिए यहां हमने आपके आसान संदर्भ के लिए इस पृष्ठ पर यूपी वीडीओ/वीपीओ भर्ती परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के साथ साझा किया है, जो आपकी तैयारी की रणनीति को बढ़ावा देने में आपकी मदद करेगा।

UPSSSC VDO VPO Exam Pattern

इससे पहले कि हम UPSSSC VDO VPO Syllabus पर चर्चा करें, आइए परीक्षा पैटर्न और यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) की अंकन योजना के बारे में जानें।

UPSSSC VDO VPO लिखित परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का महतपूर्ण चरण है, इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होता है।

यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी। यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) लिखित परीक्षा में 3 खंड होते हैं, खंडवार अंक वितरण और प्रत्येक खंड के प्रश्न संख्या नीचे दी गई तालिका में हैं।

क्रमांक विषय प्रश्‍नों की संख्‍या निर्धारित कुल अंक समयावधि
भाग – 1 पंचायतीराज व्यवस्था का इतिहास तथा उसके संबंध में संवैधानिक उपबन्ध 10 10        120 मिनट
पंचायतों का वर्तमान स्वरूप (उत्तर प्रदेश राज्य के परिप्रेक्ष्य में) 10 10
पंचायतों के वित्तीय स्त्रोत व कार्य योजना 10 10
पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्‍त करने के उपाय 05 05
ग्रामीण विकास योजनाएं एवं कार्यक्रम (उत्तर प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में) 20 20
ग्राम पंचायत अधिकारियों की ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भूमिका 10 10
भाग – 2 कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान 15 15
भाग – 3 उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी 20 20
योग 100 100

नोट- उपर्युक्त परीक्षा हेतु प्रत्येक गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग ऋणात्मक अंकन) का प्रावधान है, जो प्रश्न हेतु निर्धारित अंक का 25 प्रतिशत अर्थात 1/4 होगी।

#नोट: महत्वपूर्ण बिंदु

  • परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी।
  • परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमें 100 प्रश्न होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • परीक्षा द्विभाषी भाषा (अंग्रेजी और हिंदी) में होगी
  • UPSSSC VDO VPO परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे (120 मिनट) है।
  • यूपी वीडीओ/वीपीओ भर्ती भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

UPSSSC VDO VPO Detailed Syllabus

इस खंड में, उम्मीदवार यूपी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ग्राम पंचायत अधिकारी (VPO) पेपर I लिखित परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं।

हम उम्मीदवारों को UPSSSC VDO VPO Syllabus में उल्लिखित केवल इन 3 विषयों  पर ध्यान केंद्रित करने और जितना हो सके अभ्यास करने का सुझाव देते हैं, जैसा कि परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न UPSSSC VDO VPO के आधिकारिक पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों पर ही आधारित होते हैं।

आप लेख के इस खंड में विस्तृत UPSSSC VDO VPO Syllabus की जांच कर सकते हैं और दिए गए लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

भाग- 1 : पंचायतीराज व्यवस्था

(i) पंचायतीराज व्यवस्था का इतिहास तथा उसके संबंध में संवैधानिक उपबन्ध

परम्परागत पंचायते तथा ब्रिटिशकाल की पंचायत व्यवस्था स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की पंचायती राज व्यवस्था, पंचायतीराज व्यावस्था के सुदृढीकरण हेतु गठित समितियाँ एवं उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, पंचायतीराज व्यवस्था का संवैधानिक आधार तथा उत्तर प्रदेश राज्य में पंचायतीराज व्यवस्था संबंधी संवैधानिक उपबन्ध व्यवस्थायें एवं महत्वपूर्ण संशोधन

(ii) पंचायतों का वर्तमान स्वरूप (उत्तर प्रदेश राज्य के परिप्रेक्ष्य में)

उत्तर प्रदेश राज्य में पंचायत संस्थानों के संबंध में विधायी प्राविधान, स्वरूप शक्तियां, पंचायतों में निर्वाचन / आरक्षण की व्यवस्था, राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायत निर्वाचन में भूमिका, ग्राम पंचायतों का गठन / पंचायतों की समितियों, ग्राम पंचायतों के अधिकार / दायित्व एवं कर्तव्य, पंचायतीराज व्यवस्था चुनौतियाँ एवं समाधान

(iii) पंचायतों के वित्तीय स्त्रोत व कार्य योजना

पंचायत स्तर पर संगृहीत किये जाने वाले कर, उपकर व आय के अन्य स्रोत, राज्य वित्त आयोग की संरचना, अधिकार व क्रियाकलाप केन्द्रीय वित्त आयोग और पंचायती संस्थाओं के वित्तीय सशक्तीकरण में उसकी भूमिका, केन्द्र सरकार की प्रदर्शन अनुदान योजना (Performance Grant Scheme), ग्राम पंचायत विकास योजना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों के वित्तीय सक्तीकरण हेतु उठाये गए कदम

(iv) पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त करने के उपाय

पंचायत सिटीजन चार्टर, पंचायत सचिवालय/ग्राम सचिवालय तथा पंचायत सहायक की भूमिका, कॉमन सर्विस सेंटर की पंचायत भवन में सहस्थापना, पंचायत स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, पंचायतों में ई-गवर्नेन्स की स्थापना, परिवार रजिस्टर एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण

(v) ग्रामीण विकास योजनाएं एवं कार्यक्रम (उत्तर प्रदेश राज्य के परिप्रेक्ष्य में)

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA), स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण पेयजल योजना (फेज-1 एवं फेज-2), ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं भारत सरकार, पंचायतीराज विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अन्य योजनायें एवं कार्यक्रम

(vi) ग्राम पंचायत अधिकारियों की ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भूमिका

ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में, जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिकारी के रूप में, आदर्श ग्राम पंचायत बनाने में भूमिका आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत बनाने में भूमिका।

भाग- 2 : कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी

कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान

कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीकी का परिचय, हार्डवेयर, साफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट, ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेस की जानकारी, डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग, इण्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (www)का परिचय, भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन वर्ड प्रोसेसिंग के सत्य तथा कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग मशीन लर्निंग, इण्टरनेट ऑफ विन्स) पर आधारित तथा इस क्षेत्र मे भारत की उपलब्धियों

भाग – 3 : उत्तर प्रदेश संबंधित जानकारी

उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी

उत्तर प्रदेश का विशिष्ट ज्ञान-इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य, साहित्य क्षेत्रीय भाषायें, विरासत, सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन, भौगोलिक परिदृश्य एवं पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, वन्यजीव, खान और खनिज, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यवसाय और रोजगार, राजव्यवस्था, प्रशासन, समसामयिक घटनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियाँ।

UPSSSC VDO VPO Syllabus PDF Download Link

(Download) UPSSSC VDO VPO Exam Syllabus in Hindi

UPSSSC VDO VPO Frequently Asked Questions

क्या UPSSSC VDO VPO परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?

गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी

UPSSSC VDO VPO का सिलेबस क्या है?

UPSSSC VDO VPO भर्ती परीक्षा में 3 विषयों से कुल 100 सवाल आएंगे। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

UPSSSC VDO VPO में कितने पेपर होते हैं?

UPSSSC VDO VPO में एक लिखित पेपर होता हैं।

UPSSSC VDO VPO बनने के लिए योग्यता क्या है?

आपको बारहवीं पास होना चाहिए, किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं + NIELIT CCC किए उम्मीदवार UPSSSC VDO VPO परीक्षा के लिए योग्य होते हैं। मिनिमम परसेंटेज का कोई नियम नहीं होता है।

UPSSSC VDO VPO Syllabus PDF कैसे डाउनलोड करे?

UPSSSC VDO VPO भर्ती सिलेबस डाउनलोड लिंक यहां पर दिया गया हैं।

This Post Has 4 Comments

  1. Neha Patel

    Upsssc VDO ke liye Inter me minimum kitna percentage hona chahiye

    1. AimSE

      no criteria of percentage here

  2. Krishna Sharma

    Kya VDO ke exam ke liye pet exam ka score card hona jaruri hai..?

    1. AimSE

      Yes… It is needed

Leave a Reply