UPPSC PCS Mains exam में अगर आप वैकल्पिक विषय के रूप यांत्रिकी इंजीनियरी (Mechanical Engineering) लेना चाहते है तो कृप्या पहले इस पृष्ठ पर दिए गए सिलेबस का एक बार अध्ययन जरूर कर ले| नीचे दिए गया सम्पूर्ण UPPSC PCS Mains यांत्रिकी इंजीनियरी (Mechanical Engineering) Optional Syllabus ऑफिसियल विज्ञापन से लिया गया है| इसमें त्रुटी की सम्भावना नगण्य है, साथ ही आप प्रिंट आउट लेकर भी इसका अध्ययन बाद में कर सकते है और अपनी तैयारी की रणनीति को और मजबूत कर सकते हैं | |