JSSC PRT TGT सिलेबस और परीक्षा पैटर्न | JSSC Primary TGT Teacher Syllabus Hindi

Good News!! शिक्षक भर्ती JSSC PRT TGT Syllabus

झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) राज्य में शिक्षक के पद के लिए भर्ती करने जा रहा है। JSSC द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए 26001 पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया है।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी झारखंड टीचर भर्ती में (JSSSC PRT) पीआरटी के 11000 पद और (JSSSC TGT) टीजीटी के 15001 पद दिए गए हैं। 

लाखों उम्मीदवार इस भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे होंगे, और यदि आप उनमें से एक हैं तो शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नीचे दिए गए JSSC PRT TGT Teacher Syllabus और Exam Pattern की मदद से अपनी तैयारी शुरू करें।

प्रिय उम्मीदवारों इस लेख में हमने JSSC PRT TGT शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के साथ प्रदान किया है।

यदि आप भी आगामी JSSC Primary TGT शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित होने के इच्छुक हैं, और अभी तक आपको झारखण्‍ड शिक्षक सिलेबस (JSSC Teacher Syllabus PDF in Hindi) और झारखण्‍ड शिक्षक भर्ती पैटर्न झारखण्‍ड शिक्षक भर्ती पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी नहीं है, तो हमारा सुझाव है कि आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

अभ्यर्थियों, किसी भी परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हमारा पहला कदम होना चाहिए की हम परीक्षा के पैटर्न को अच्छी तरह से समझे, परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से जाने, और फिर एक संगठित अध्ययन योजना के साथ उसका पालन करना है।

इसीलिए यहां हमने आपके आसान संदर्भ के लिए इस पृष्ठ पर Jharkhand PRT TGT शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के साथ साझा किया है।

आप यहां से JSSC Teacher Syllabus PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं और Jharkhand PRT TGT शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी तैयारी की रणनीति को और मजबूत कर सकते हैं।

JSSC Teacher Exam Overview

झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) राज्य में शिक्षक के पद के लिए भर्ती करने जा रहा है। JSSC द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए 26001 पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया है।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी झारखंड टीचर भर्ती में (JSSSC PRT) पीआरटी के 11000 पद और (JSSSC TGT) टीजीटी के 15001 पद दिए गए हैं। 

यदि आप आगामी JSSC PRT TGT शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

JSSC Primary TGT शिक्षक भर्ती का पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण लिखित परीक्षा है जिसके लिए हमने इस लेख में हर विवरण पर चर्चा की है। इसलिए हमारा सुझाव है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

यह लेख उम्मीदवारों को JSSC Teacher Syllabus and Exam Pattern के बारे में गाइड करेगा। नीचे दी गई तालिका में झारखण्‍ड शिक्षक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे में महत्वपूर्ण विवरण हैं।

भर्ती निकाय झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
परीक्षा का नाम शिक्षक भर्ती परीक्षा
पद का नाम प्राथमिक अध्यापक, जूनियर अध्यापक
लेख केटेगरी पाठ्यक्रम
परीक्षा स्तर राज्य स्तरीय
कुल पद 26001 पद
परीक्षा का मोड ऑनलाइन
परीक्षा की भाषा हिन्दी एंड इंग्लिश
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा → दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.jssc.nic.in/

#Also Read:

BPSC Bihar Teacher Exam Syllabus in Hindi

JSSC Teacher Eligibility Test Selection Process

दोस्तों, जो नहीं जानते हैं, हम उनकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि JSSC Primary TGT शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से निम्नलिखित चरणों में पूरी होती है।

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam )
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( Document Verification )

#Note: JSSC शिक्षक भर्ती में कोई साक्षात्कार नहीं होगा।

Jharkhand Teacher Syllabus & Exam Pattern

प्रिय उम्मीदवारों आप अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए एक सही रणनीति बनाने के लिए इस पृष्ठ पर JSSC Primary TGT Syllabus और परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।

झारखण्‍ड शिक्षक पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न आपको परीक्षा की अंकन योजना और परीक्षा में प्रश्न किस विषय किस टॉपिक से पूंछे जाएंगे यह समझने में मदद करेगा।

झारखण्‍ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) इस लिखित परीक्षा के माध्यम से राज्य में शिक्षक के लिए योग्य और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों का ही चयन करेगा।

इसलिए आपको JSSC PRT TGT शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में अधिक से अधिक सही प्रश्नों को हल करने के लिए अपने विषय ज्ञान और कौशल में सुधार करना होगा।

दोस्तों, आप जानते हैं कि आजकल प्रतियोगी परीक्षाएँ कठिन होती जा रही हैं, इसलिए इस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थियों को एक ठोस अध्ययन योजना के साथ तैयारी शुरू करनी चाहिए।

एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है की अभ्यर्थियों को नवीनतम परीक्षा पैटर्न और संबंधित परीक्षा के पाठ्यक्रम की गहन समझ होनी चाहिए।

इसीलिए यहां हमने आपके आसान संदर्भ के लिए इस पृष्ठ पर JSSC PRT TGT शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम अपडेटेड परीक्षा पैटर्न के साथ साझा किया है, जो आपकी तैयारी की रणनीति को बढ़ावा देने में आपकी मदद करेगा।

JSSC Teacher Exam Pattern

इससे पहले कि हम JSSC शिक्षक भर्ती Syllabus पर चर्चा करें, आइए परीक्षा पैटर्न और झारखण्‍ड शिक्षक भर्ती परीक्षा की अंकन योजना के बारे में जानें।

JSSC शिक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का महतपूर्ण चरण है, इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन होता है।

झारखण्‍ड शिक्षक भर्ती परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा होगी। झारखंड टीचर भर्ती में (JSSSC PRT) पीआरटी के 11000 पद और (JSSSC TGT) टीजीटी के 15001 पद शामिल है।

जिसमे इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) (JSSSC PRT) पीआरटी के परीक्षा प्रश्न पत्र के पाठ्यक्रम का स्तर इंटरमीडिएट स्तरीय है, तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) (JSSSC TGT) टीजीटी के परीक्षा प्रश्न पत्र के पाठ्यक्रम का स्तर स्नातक स्तरीय है।

JSSC PRT Teacher Exam Pattern

इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 1 से 5) (JSSSC PRT) पीआरटी परीक्षा के अंतर्गत 03 पत्र होंगे। यह परीक्षा तीन पालियों में ली जायेगी । सभी पत्रों के प्रश्नों के कठिनाई का स्तर + 2 / इण्टर स्तरीय होगा। परीक्षा का स्वरूप  व  खंडवार अंक वितरण और प्रत्येक खंड के प्रश्न संख्या नीचे दी गई तालिका में हैं।

प्रश्‍न प्रश्‍न पत्र विषय प्रश्‍न पूर्णांक परीक्षा की अवधि
पश्‍न प्रश्‍न पत्र – 1 माध्‍यमिक परीक्षा के अनुरूप मातृभाषा यथा हिन्‍दी/अंग्रेजी/संथाली/मुण्‍डारी (मुण्‍डा)/हो/खडिया/कुडूख(उरांव)/कुरमाली/खोरठा/नागपुरी/पंचपरगनिया में से कोई एक भाषा (अर्हक प्रवृति) 100 100 2 घंटे
प्रश्‍न प्रश्‍न पत्र – 2 कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्‍ड, रांची के द्वारा अधिसूचित भाषा- हिन्‍दी/अंग्रेजी/उर्दू/संथाली/बंगला/मुण्‍डारी (मुण्‍डा)/हो/खडिया/कुडूख (उरांव)/कुरमाली/खोरठा/नागपुरी/पंचपरगनिया/उडिया/संस्‍कृत में से कोई एक भाषा 100 100 2 घंटे

प्रश्‍न प्रश्‍न पत्र – 3
सामान्य ज्ञान और समसामयिकी   50 50   
3 घंटे 
 
सामाजिक विज्ञानं  75  75
विज्ञानं एवं गणित   75  75
कुल   300+100 (अर्हक प्रवृति‍)
300+100 (अर्हक प्रवृति‍)  

#नोट: महत्वपूर्ण बिंदु

  • पत्र – 1 मात्र अर्हक (Qualifying) होगा। इस पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों द्वारा इस पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अर्जित करने के उपरांत ही उनके अन्य पत्रों की जाँच की जायेगी। इसका प्राप्तांक मेघा सूची के निर्माण हेतु नहीं जोड़ा जायेगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। गलत उत्तर के लिए अंको की कटौती नहीं की जायेगी।

JSSC PRT Teacher Detailed Syllabus

हम उम्मीदवारों को JSSC PRT Teacher Syllabus में उल्लिखित विषयों पर ध्यान केंद्रित करने और जितना हो सके अभ्यास करने का सुझाव देते हैं, जैसा कि परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न Jharkhand PRT शिक्षक भर्ती के आधिकारिक पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों पर ही आधारित होते हैं।

आप लेख के इस खंड में विस्तृत Jharkhand PRT Teacher Syllabus की जांच कर सकते हैं और दिए गए लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

क) प्रश्‍न पत्र-1 के अन्तर्गत माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप मातृभाषा झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे।

ख) प्रश्‍न पत्र-2 का पाठ्यक्रम परिशिष्ट – XII पर धारित है। (Click Here)

ग) प्रश्‍न पत्र – 3 के खण्ड (i) में अंकित विषय का पाठ्यक्रम (बिंदु i से vi) नीचे दिया गया है तथा प्रश्‍न पत्र- 3 के खण्ड (ii) एवं (iii) में अंकित विषय के अन्तर्गत झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा कक्षा 1 से 12 के लिए अनुमोदित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसके कठिनाई का स्तर +2 / इण्टरमीडिएट होगा ।

प्रश्‍न पत्र – 3 के खण्ड (i) सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी का पाठ्यक्रम:-

(i) सामान्य अध्ययन:-

इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के सम्बन्ध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी जिसे कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें झारखण्ड, भारत और पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं। सम-सामयिक विषय, वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्त्वपूर्ण घटनाएँ। भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, पर्यावरण, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आंदोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ एवं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षिय योजना।

झारखण्ड राज्य की भौगोलिक स्थिति एवं राजनीतिक स्थिति की सामान्य जानकारी।

(ii) सामान्य विज्ञान:-

सामान्य विज्ञान के प्रश्न में दिन-प्रतिदिन के अवलोकन एवं अनुभव पर आधारित विज्ञान की सामान्य समझ एवं परिबोध से संबंधित प्रश्न रहेंगे। जैसा कि एक सुशिक्षित व्यक्ति से जिसने किसी विज्ञान विषय का विशेष अध्ययन नहीं किया हो, अपेक्षित है।

(iii) सामान्य गणितः-

इस विषय में सामान्यतः अंक गणित, प्राथमिक बीजगणित ज्यामिति, सामान्य त्रिकोणमिति, क्षेत्रमिति से संबंधित प्रश्न रहेंगे । सामान्यतः इसमें मैट्रिक / 10वीं कक्षा स्तर के प्रश्न रहेंगे ।

(iv) मानसिक क्षमता जाँच:-

इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनो प्रकार के प्रश्न रहेंगे। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं – सादृश्य 375 एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन तथा कूट व्याख्या इत्यादि ।

(v) कम्प्यूटर का मूलभूत ज्ञान:-

इसमें कम्प्यूटर के विभिन्न उपकरणों, एम. एस. विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम, एम. एस. ऑफिस एवं इंटरनेट संचालन की विधि की जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(vi) झारखण्ड राज्य से संबंधित ज्ञान:-

झारखण्ड राज्य के भूगोल, इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, भाषा-साहित्य, स्थान, खान खनिज, उद्योग, राष्ट्रीय आंदोलन में झारखण्ड का योगदान, विकास योजनाएँ, खेल-खिलाड़ी, व्यक्तित्त्व नागरिक उपलब्धियाँ, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के विषय इत्यादि ।

JSSC TGT Teacher Exam Pattern

स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) (JSSSC TGT) टीजीटी के परीक्षा प्रश्न पत्र के पाठ्यक्रम का स्तर स्नातक स्तरीय है। परीक्षा का स्वरूप  व  खंडवार अंक वितरण और प्रत्येक खंड के प्रश्न संख्या नीचे दी गई तालिका में हैं।

प्रश्‍न प्रश्‍न पत्र विषय प्रश्‍न पूर्णांक परीक्षा की अवधि
प्रश्‍न प्रश्‍न पत्र -1 माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप मातृभाषा यथा हिन्दी / अंग्रेजी / संथाली / मुण्डारी (मुण्डा)/ हो/ खडिया / कुख (उराव) / कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया में से कोई एक भाषा (अर्हक प्रवृत्ति) 100 100  2 घंटे
प्रश्‍न प्रश्‍न पत्र – 2 कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची के द्वारा अधिसूचित भाषा – हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा)/ हो/ खडिया / कुख (उरांव)/ कुरमाली / खोरठा / नागपुरी / पंचपरगनिया / उढ़िया / संस्कृत में से कोई एक भाषा 100 100 2 घंटे
प्रश्‍न प्रश्‍न पत्र – 3 सामान्‍य ज्ञान एवं समसामयिकी 100 100 2 घंटे
प्रश्‍न प्रश्‍न पत्र – 4 वैकल्पिक विषय (कोई एक) 180 180 3 घंटे
गणित एवं विज्ञान शिक्षक – (i) गणित (i) भौतिकी (ii)) रसायनशास्त्र (iv) वनस्पति विज्ञान तथा (v) प्राणी विज्ञान में से प्रश्न पूछा जायेगा। इसमें प्रश्न प्रश्‍न पत्र पाँच खण्डों में विभक्त होगा (अभ्यर्थी किसी तीन खण्ड से ही उत्तर दे सकेंगे)
सामाजिक विज्ञान शिक्षक – (i) इतिहास (ii) भूगोल (iii) राजनीति विज्ञान (iv) अर्थशास्त्र (v) समाज शास्त्र (vi) लेखा शास्त्र (vii) व्यापार अध्ययन (Business Studies) में से प्रश्न पूछा जायेगा इसमें प्रश्न प्रश्‍न पत्र सात खण्डों में विभक्त होगा जिसमें किसी तीन खण्डों को ही उत्तर देना होगा।
भाषा शिक्षक – कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड राँची के द्वारा अधिसूचित भाषा हिन्दी / अंग्रेजी / उर्दू / संथाली / बंगला / मुण्डारी (मुण्डा)/ हो/ खढ़िया / कुठूख (तराव) / कुरमाली / खोरता/ नागपुरी / पंचपरगनिया / उड़िया / संस्कृत में से कोई एक भाषा में से सम्मिलित रूप में प्रश्न पूछा जाएगा, जिसमें 50% प्रश्न अंग्रेजी से एवं 50% प्रश्न उपरोक्त अधिसूचित भाषा में से कोई एक भाषा से प्रश्न पूछे जाएँगे।
कुल 380+100 (अर्हक प्रवृति‍) 380+100 (अर्हक प्रवृति‍)

#नोट: महत्वपूर्ण बिंदु

  • पत्र – 1 मात्र अर्हक (Qualifying) होगा। इस पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों द्वारा इस पत्र में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक अर्जित करने के उपरांत ही उनके अन्य पत्रों की जाँच की जायेगी। इसका प्राप्तांक मेघा सूची के निर्माण हेतु नहीं जोड़ा जायेगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। गलत उत्तर के लिए अंको की कटौती नहीं की जायेगी।
  • वैकल्पिक विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। उसके उपरांत ही सभी विषयों के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी।

JSSC TGT Teacher Detailed Syllabus

हम उम्मीदवारों को JSSC TGT Teacher Syllabus में उल्लिखित विषयों पर ध्यान केंद्रित करने और जितना हो सके अभ्यास करने का सुझाव देते हैं, जैसा कि परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न Jharkhand TGT शिक्षक भर्ती के आधिकारिक पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों पर ही आधारित होते हैं।

आप लेख के इस खंड में विस्तृत Jharkhand TGT Teacher Syllabus की जांच कर सकते हैं और दिए गए लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

क) प्रश्‍न पत्र – 1 के अन्तर्गत माध्यमिक परीक्षा के अनुरूप मातृभाषा, झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पूछे जायेंगे ।

ख) प्रश्‍न पत्र – 2 का पाठ्यक्रम परिशिष्ट – XIII पर धारित है। (Click Here)

ग) प्रश्‍न पत्र-3 का पाठ्यक्रम इण्डटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षक के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के समरूप होगा, किन्तु प्रश्नों की कठिनाई का स्तर स्नातक स्तरीय होगा ।

घ) प्रश्‍न पत्र – 4 का पाठ्यक्रम परिशिष्ट – XIV पर धारित है। (Click Here)

ड़) प्रश्‍न पत्र – 4 के अन्तर्गत भाषा विषयों का पाठ्यक्रम परिशिष्ट – XIII के अनुरूप होगा। (Click Here)

Leave a Reply